काबुल , अक्टूबर 15 -- अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री नईम वरदाक ने काबुल में चीन के राजदूत झाओ जिंग के साथ बैठक के दौरान अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हालिया हवाई हमलों को 'कायरतापूर्ण और क्रूर' बताया।

श्री वरदाक ने कहा कि इन पाकिस्तान ने इन हमलों के जरिये 'सभी मानवीय, इस्लामी और पड़ोसी सिद्धांतों' का उल्लंघन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि तालिबान ने इन हमलों पर 'उचित प्रतिक्रिया' दी है।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा कि श्री वरदाक ने इस्लामाबाद के साथ शांति का आग्रह किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि युद्ध कोई समाधान नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तालिबान प्रशासन सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे और सकारात्मक संबंध चाहता है।

चीनी राजदूत की यात्रा का उद्देश्य कथित तौर पर दोनों पक्षों के बीच तनाव कम करना और क्षेत्र में चीनी कामगारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। उन्होंने दोनों पक्षों (अफगानिस्तान और पाकिस्तान) से बातचीत के माध्यम से अपने मतभेदों को सुलझाने का आग्रह किया और क्षेत्रीय स्थिरता के महत्व पर जोर दिया। इस पर श्री वारदाक ने दोहराया कि तालिबान शांतिपूर्ण बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित