नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण उत्पन्न स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरूवार को यहां साप्ताहिक ब्रीफिंग में इस संबंंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देने के साथ-साथ आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित भी करता है।
उन्होंने कहा ," तीन बातें स्पष्ट हैं। पहली, पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करता है। दूसरी, अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। तीसरी, पाकिस्तान इस बात से नाराज़ है कि अफ़ग़ानिस्तान अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का प्रयोग कर रहा है। भारत अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।" एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जिस प्रकार से आतंकवाद को बढावा दिया जा रहा है उसे सभी भलि भांति अवगत हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करता है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकस्तान पर दबाव बनाया जाना चाहिए ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित