काबुल/ नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने देश की आर्थिक और औद्योगिक तरक्की के उद्येश्य से रूसी कंपनियों को विविध क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए उन्हें पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।

अफगान मीडिया ने बुधवार को बताया कि आर्थिक मामलों के उप-प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने रूस की कई कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें अफगानिस्तान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

टीवी चैनल टोलो की एक रिपोर्ट के अनुसार रूसी कंपनियों ने अफ़गानिस्तान में तेल, जस्ता, तांबा और क्रोमाइट की खोज और निष्कर्षण, जल प्रबंधन, बिजली उत्पादन और तकनीकी मशीनरी के उत्पादन जैसे क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छा जतायी है।अफगानी अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए जल्द ही काबुल में एक कार्यालय खोलने की योजना बनायी जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक मुल्ला अब्दुल गनी ने अफगानिस्तान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने में रूसी कंपनियों के रूख का स्वागत किया और उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित