हरारे , अक्टूबर 30 -- इब्राहिम जदरान (52), अजमतउल्लाह ओमरजई (27 रन और तीन विकेट) और मुजीब उर रहमान (चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने पहले टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 53 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
अफगानिस्तान के 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को अजमतुल्लाह उमरजई और मुजीब उर रहमान की जोड़ी ने 127 रनों पर ऑल आउट कर सफेद गेंद सीरीज में विजयी शुरुआत की। बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बहुत खराब रही जब मुजीब ने सिर्फ दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटक लिये। इसमें अनुभवी ब्रेंडन टेलर का बड़ा विकेट भी शामिल था। इसके बाद ओमरजई ने मेजबान टीम को संभलने का मौका नहीं दिया और अगले ही ओवर में दो विकेट लेकर जिम्बाब्वे का स्कोर 25 रन पर चार विकेट कर दिया। टीम के 30 के स्कोर पर ओमरजई ने सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट 15 गेंदो में 24 रन को अपना तीसरा शिकार बना लिया। ब्रैड इवांस ने निचले क्रम में 24 रन बनाए और टिनोटेंडा मापोसा ने 15 गेंदों में 32 रनों की मनोरंजक पारी खेली, जिससे जिम्बाब्वे तीन अंकों का आंकड़ा पार कर पाया। इसके बाद फिर से मुजीब उर रहमान और अब्दुल्ला अहमदजई जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 16.1 ओवर में 27 के स्कोर पर समेटकर मुकाबला 53 रनों से अपनो नाम कर लिया। अजमतउल्लाह ओमरजई को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित