काबुल , अक्टूबर 18 -- पाकिस्तान ने अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज से अफगानिस्तान के हटने के बाद जिम्बाब्वे को इसमें शामिल किया है।
अफगानिस्तान ने देश के उर्गून जिले में सीमा पार से हुए हमले में तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत के बाद अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि इस हमले में कई जानें गई हैं, जिनमें तीन स्थानीय क्रिकेटर भी शामिल थे। ये खिलाड़ी पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना में एक मैत्री मैच के बाद घर लौट रहे थे। बयान में कहा गया, "एसीबी इसे अफगानिस्तान के खेल समुदाय, इसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ा नुकसान मानता है। उन्होंने कहा कि 'पीड़ितों के प्रति सम्मान दर्शाने के तौर पर' यह फैसला किया गया है कि वे 'आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला से नाम वापस ले लेंगे।"पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला यह अंतरराष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा तय किया गया था और इसके मैच रावलपिंडी तथा लाहौर में 17 से 29 नवंबर के बीच खेले जाने थे। टूर्नामेंट में 17 और 23 नवंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दो मैच होने थे। यह त्रिकोणीय श्रृंखला ऐसे समय में तय की गई थी जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच राजनयिक संबंध पहले से ही खराब हो रहे थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस घटनाक्रम पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित