बेंगलुरु , नवंबर 19 -- फैसल शिनोजादा (58), अजीज़ुल्लाह मिआखिल (42) के बाद अब्दुल अजीज (छह विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान अंडर-19 ने बुधवार को एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में इंडिया बी अंडर -19 टीम को 71 रनों से हरा दिया।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया बी अंडर-19 को शुरुआत से ही अब्दुल अजीज के कहर का सामना करना पड़ा। युवराज गोहिल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका और पूरी टीम 29.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई। इंडिया बी के 10 बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। युवराज गोहिल ने 80 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 60 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान अंडर-19 की ओर से अब्दुल अजीत ने छह विकेट लिये। सलमान खान और वाहिदउल्लाह जदरान को दो-दो विकेट मिले।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को नमन पुष्पक (चार विकेट) की अगुवाई में इंडिया बी के गेंदबाजों ने 45.2 ओवरों में 168 के स्कोर पर समेट दिया था। अफगानिस्तान के लिए फैसल शिनोजादा ने 58, अजीज़ुल्लाह मिआखिल ने 42 रनों की पारी खेली। वाहिदउल्लाह जदरान ने 12 और उस्मान सादात 11 रन बनाकर आउट हुये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित