मुंबई , अक्टूबर 10 -- प्लॉज़ एंटरटेनमेंट, विंडो सीट फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर एक फिल्म बना रही है जिसकी शूटिंग पंजाब में शुरू हो गयी है।
दिलजीत दोसांझ, वेदांग रैना, शारवरी और नसीरुद्दीन शाह जैसे शानदार कलाकार इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म में काम करते नजर आयेंगे। यह फिल्म फिर से ए.आर. रहमान, इरशाद कमिल और इम्तियाज़ की टीम को जोड़ती है, जिनकी रचनात्मक साझेदारी ने भारतीय सिनेमा को कुछ सबसे यादगार गाने दिए हैं।
फिल्म की कहानी हल्की फुल्की और मजेदार तरीके से इंसानी जुड़ाव को दिखाएगी। मुंबई का शूट पिछले महीने खत्म कर अब टीम पंजाब में अगले शेड्यूल की शूटिंग कर रही है।फिल्म अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट, मोहित चौधरी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही है और यह विंडो सीट फिल्म्स की प्रोडक्शन बैसाखी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित