जोहानसबर्ग , जनवरी 20 -- टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ़्रीका महिला टीम की अंतिम टी20 सीरीज अप्रैल में भारत के ख़िलाफ पांच मैचों की सीरीज होगी जो कि वह अपने घर पर खेलेगी।

17 और 19 अप्रैल को डरबन में पहले दो मुक़ाबले खेले जाएंगे, इसके बाद जोहानसबर्ग में 22 और 25 अप्रैल को अगले दो मुक़ाबले खेले जाएंगे। वहीं सीरीज का अंतिम मुक़ाबला 27 अप्रैल को बेनोनी में खेला जाएगा।

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका फ़रवरी-मार्च में पाकिस्तान के ख़िलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। भारत के ख़िलाफ सीरीज खेलने से पहले दक्षिण अफ़्रीका मार्च-अप्रैल में न्यूज़ीलैंड का दौरा भी करेगी।

वहीं भारतीय टीम अप्रैल में साउथ अफ़्रीका के दौरे पर जाने से पहले फ़रवरी-मार्च में मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी और अप्रैल में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम मई की शुरुआत में इंग्लैंड में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

महिला टी20 विश्व कप का आग़ाज 12 जून से इंग्लैंड में होगा। टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ़्रीका ग्रुप 1 में है जिसमें दो अन्य क्वालिफ़ायर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित