बैतूल , नवम्बर 13 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के गंज थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र चार दिनों में अपहृत नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। फरियादी मयंक ठाकरे निवासी सहनी वार्ड की रिपोर्ट पर 9 नवम्बर को थाना गंज में अपराध क्रमांक 413/2025 धारा 137(2) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी सुनील लाटा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डीएसपी शैफा हाशमी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सक्रिय प्रयासों के माध्यम से 12 नवम्बर को अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया।

बरामद बालक को आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस सफलता में प्रशिक्षु डीएसपी शैफा हाशमी, प्रधान आरक्षक मंतराम, हितुलाल, आरक्षक अनिरुद्ध, दीपक, महिला आरक्षक प्रियंका और आरक्षक नरेन्द्र का विशेष योगदान रहा। गंज पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बालक के परिजनों ने आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित