बड़वानी , अक्टूबर 26 -- मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.विवेचना अधिकारी अशोक खेड़कर ने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी उसके दूर का रिश्तेदार है।

उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की रात्रि आरोपी बालिका को बहला फुसला कर ले गया था। बालिका के परिजनों की सूचना पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित