सहारनपुर , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोतवाली देहात पुलिस ने बुधवार को गांव शेखपुरा कदिम से अपहरण और हत्या के मामले में फरार दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया है।
पुलिस निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। ये लोग गांव निवासी अमजद की अपहरण के बाद हत्या किए जाने के मामले में फरार चल रहे थे। इस मामले की रिपोर्ट अमजद के भाई अशरफ पुत्र अजमत ने छह नवंबर को थाना कोतवाली देहात में दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शमीम और सलीम के रुप में की गयी है और इन्हें रेलवे पुल के पास से आज शाम गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित