सूरजपुर , अक्टूबर 17 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को तकनीकी रूप से सक्षम और अपडेट रहने के निर्देश दिए।
बैठक में आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने, विजिबल पुलिसिंग को मजबूत करने और साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया।
एसएसपी ठाकुर ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे तकनीकी कार्यों में दक्षता बढ़ाएं और सीसीटीएनएस सहित सभी आधुनिक पोर्टल्स पर जानकारी समय से अपलोड करें। उन्होंने कहा,"आज का दौर तकनीक का है। जो तकनीकी रूप से सक्षम होगा, वही अपडेट रहेगा और उसका प्रदर्शन बेहतर होगा।"बैठक में गुम मोबाइल रिकवरी दर बढ़ाने, साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रमों को नियमित करने और साइबर फ्रॉड पीड़ितों को अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षात्मक उपाय करने और नियमित वाहन चेकिंग जारी रखने के निर्देश दिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित