नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने सुभाष नगर गोलीबारी मामले में वांछित आरोपी साहिल उर्फ मयंक मनचंदा उर्फ जानू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने विवाद के कारण अपने मामा के घर पर गोलियां चलाई थी।
पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बुधवार को बताया कि दो अक्टूबर को राजौरी गार्डन के सुभाष नगर में गोलीबारी की घटना हुई थी। दो अज्ञात हमलावर एक कार में आए और एक घर पर अंधाधुंध गोलियां चला कर फरार हो गये। मौके से कई खाली कारतूस बरामद हुए। राजौरी गार्डन पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डब्ल्यूआर-1 अपराध शाखा की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी और मानवीय निगरानी के जरिए जानकारी जुटाई और पता चला कि मयंक मनचंदा इस घटना में शामिल था। गत चार अक्टूबर को हेड कांस्टेबल दिनेश को आरोपी के बारे में एक विशेष सूचना मिली कि वह रिंग रोड, राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास राजा गार्डन चौक पर आने वाला है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सतेंद्र मोहन के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अखिलेश बाजपेयी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान साहिल उर्फ मयंक मनचंदा उर्फ जानू के रूप में बताई। अपराध में इस्तेमाल की गई मारुति बलेनो कार भी उसके पास से बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान, आरोपी मयंक मनचंदा ने बताया कि पीड़ित, जोकि उसका मामा है, ने उस पर अपने दिवंगत पिता मनोज कुमार मनचंदा की 2022 में हुई हत्या के मामले में समझौता करने का दबाव बना रहा था।
इसके अलावा, एक कार को लेकर भी उनके बीच विवाद चल रहा था। इन सब बातों से गुस्सा होकर उसने अपने मामा को सबक सिखाने का फैसला किया और अपने दोस्त ऋषभ पुरी के साथ मिलकर यह योजना बनाई। दोनों ने कार से उसके मामा के घर जाकर चार राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए।
जांच में सामने आया कि आरोपी साहिल 2020 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। वह स्नातक है और एलएलबी दूसरे वर्ष का ड्रॉपआउट है। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास के मामले भी शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित