नई दिल्ली , अक्टूबर 10 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मध्य प्रदेश के कुख्यात पारदी गिरोह के फरार सदस्य को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी धरनावदा, जिला गुना (म.प्र.) निवासी मोहन पारदी पर हत्या और डकैती सहित पाँच जघन्य मामलों में आरोप था। वह वर्ष 2024 से फरार चल रहा था और उस पर 12 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
अपराध शाखा के उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने आज बताया कि डब्ल्यूआर-II/अपराध शाखा की टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर लुधियाना में छिपे आरोपी का पता लगाया। 30 सितंबर को स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी को दिल्ली लाकर पूछताछ की गई और बाद में गुना पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैर इरादतन हत्या, डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित