नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- त्योहारों से पहले राजधानी में अवैध पटाखों की सप्लाई रोकने के लिए अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुरुग्राम से दिल्ली आ रहे एक टेंपो को द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित बामनौली चौक पर रोककर तलाशी ली, जिसमें 231 किलो अवैध पटाखे बरामद हुए।

जांच आगे बढ़ाने पर मुखुंदपुर इलाके से 163 किलो और पटाखे मिले। कुल 394 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसीपी रमेश लांबा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया और इंस्पेक्टर सोहनलाल की टीम ने गत चार-पांच अक्टूबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया। जैसे ही गुरुग्राम की ओर से आ रहा टेंपो बामनौली चौक पहुंचा, टीम ने उसे रोक लिया। तलाशी में वाहन से विभिन्न ब्रांडों के पटाखों से भरे 12 प्लास्टिक बैग बरामद हुए। चालक की पहचान अर्जुन कुमार मंडल (32), निवासी गांधी नगर झुग्गी, मूल रूप से मधुबनी, बिहार के रूप में हुई।

पूछताछ में अर्जुन ने खुलासा किया कि वह मुखुंदपुर के राधा विहार निवासी हिमांशु (20) के लिए पटाखे ढो रहा था। इसके बाद पुलिस ने हिमांशु के घर पर छापा मारकर 163 किलो अतिरिक्त पटाखे बरामद किए। शुरुआती जांच में पता चला कि हिमांशु ने यह माल हरियाणा के फर्रुखनगर से करीब डेढ़ लाख रुपये में खरीदा था। दोनों आरोपी त्योहारों में ऊंचे दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित