नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- त्योहारों के मद्देनज़र बाहरी दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति अपनाते हुए कई प्रभावी कार्रवाइयां की हैं। अलग-अलग थानों पश्चिम विहार (पश्चिम), रानी बाग, राणहोला और नांगलोई स्पेशल टास्क फोर्स की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये एक घोषित भगोड़ा, एक आदतन चोर, दो हथियार तस्कर और एक किशोर अपराधी को पकड़ा है।
पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने अभियानों के दौरान चोरी की मोटरसाइकिलें, अवैध हथियार, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। उन्हांने बताया कि मंगलवार देर रात गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल भूपिंदर ने उद्यम नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को ट्रक के पास घूमते देखा। पूछताछ में उसका नाम चंद्रशेखर उर्फ गोलू (28) पता चला। जांच में उसकी मोटरसाइकिल निहाल विहार क्षेत्र से चोरी शुदा पायी गयी। पता चला आरोपी पहले भी नौ चोरी के मामलों में लिप्त रहा है। उसे गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया।
घोषित अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान में रानी बाग पुलिस की पीओ टीम ने राहुल नामक फरार अपराधी को मदानगीर जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वह 29 अप्रैल को अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था, जो थाना तिलक नगर के चोरी मामले में वांछित था। गिरफ्तारी टीम में सहायक उपनिरीक्षक पवन और हेड कांस्टेबल अमित शामिल थे।
गत छह अक्टूबर को एक राहगीर से मोबाइल झपटमारी की शिकायत मिली थी। जांच में आरोपी की पहचान कर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक किशोर अपराधी को दबोच लिया। उसके पास से छीना हुआ मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
जिला स्पेशल टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना पर सुल्तानपुरी क्षेत्र में छापा मारकर सबीर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी दो मामलों में पहले भी लिप्त रहा है।
वहीं, नांगलोई पुलिस ने गश्त के दौरान मनीष उर्फ सचिन ( 23) को पकड़ा, जिसके पास से बटनदार चाकू और चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। वह 12 आपराधिक मामलों में पहले से शामिल है और थाना नांगलोई का घोषित बदमाश है।
इन अभियान में पुलिस ने कुल दो चोरी की मोटरसाइकिलें, एक देसी पिस्तौल एवं कारतूस, एक बटनदार चाकू और दो चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में गश्त और गुप्तचरों के नेटवर्क को और मज़बूत किया गया है ताकि त्योहारी सीजन में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित