डेहरी आन सोन , अक्टूबर 21 -- )रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी मुबारक गंज निवासी 40 वर्षीय अशोक सोनी और उसके 12 वर्षीय पुत्र राजवीर पर गोलियां चलाई और उन्हें घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी को तीन गोलियां लगी है। पुत्र राजवीर को भी पांव में गोली लगी है। गोली लगने से घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल सासाराम से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना सुबह तीन से चार बजे की है। व्यवसायी अपने दुकान पर दीपावली की पूजा कर रहे थे। उसी वक्त दो बुलेट दुपहियों पर सवार छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और आसानी से भाग निकले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित