नयी दिल्ली , दिसंबर 15 -- मलयालम फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री मंजू वॉरियर ने 2017 के अभिनेत्री के अपहरण और यौन शोषण मामले में आये हाल के फैसले को "अधूरा" करार देते हुए कहा है कि अपराधियों को तो सज़ा मिल गयी है, लेकिन अपराध के पीछे का कथित 'मास्टरमाइंड' अभी भी आज़ाद घूम रहा है।

इस हफ़्ते की शुरुआत में एर्नाकुलम प्रधान सत्र न्यायालय ने इस मामले में छह दोषियों को 20 साल की कड़ी कैद की सज़ा सुनाई, हालांकि मुख्य आरोपी अभिनेता दिलीप को बरी कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि दिलीप की तलाकशुदा पत्नी सुश्री वॉरियर ने यौन उत्पीड़न के दो दिन बाद बयान दिया था कि यह मामला आपराधिक साज़िश से जुड़ा था। उनके बयान के बाद ही दिलीप को इस मामले का 'मास्टरमाइंड' होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सुश्री वॉरियर ने अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मैं माननीय अदालत का बेहद सम्मान करती हूं। लेकिन इस मामले में पीड़िता के लिये न्याय अभी भी अधूरा है। अभी सिर्फ अपराध करने वालों को सज़ा मिली है। इस संगीन कृत्य की योजना बनाने वाला और इसे अंजाम देने वाला दिमाग, चाहे वह जो भी हो, अभी भी आज़ाद घूम रहा है। यह बेहद भयानक है। न्याय तभी पूरा होगा जब इस अपराध के पीछे का हर व्यक्ति ज़िम्मेदार ठहराया जायेगा।"सुश्री वॉरियर ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ़ एक पीड़ित तक सीमित नहीं है, बल्कि हर उस लड़की से जुड़ा हुआ है जो सम्मान के साथ इस समाज में जीना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित