पेशावर , नवम्बर 20 -- पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मोहम्मद सुहैल अफरीदी ने देश की सैन्य प्रतिष्ठान पर परोक्ष ढंग से टिप्पणी करते हुए चेतावनी दी कि कुछ अज्ञात सरकारी संस्थान अपने संवैधानिक अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर हस्तक्षेप कर रहे हैं तथा ऐसे तत्व राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के साथ ही शासन को कमजोर कर रहे हैं।
श्री अफरीदी ने यहां इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत संस्थान ही राष्ट्रीय सुरक्षा की आधारशिला हैं, और यह तभी संभव है जब सभी संस्थान अपने-अपने संवैधानिक दायरे में रहकर काम करें। जब कोई संस्था अपनी सीमा से बाहर जाकर दूसरों के काम में दखल देती है, तो इससे वे संस्थाएं कमजोर होती हैं और देश को नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि श्रोता उनकी बात समझने के लिए पर्याप्त बुद्धिमान हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित