सोनीपत , अक्तूबर 07 -- महर्षि वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट द्वारा ककरोई रोड श्याम नगर में भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त सुशील सारवान व वशिष्ठ अतिथि नगर निगम मेयर राजीव जैन, डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत रहे। जिन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के उपदेशों और उनके आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट के चेयरमैन नरेंद्र लोहट ने की।

जिला उपायुक्त सुशील सारवान व मेयर राजीव जैन ने भगवान महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। अतिथियों ने मंदिर परिसर में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथियों का फूलमालओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित