पटना , दिसंबर 02 -- भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को डॉ. प्रेम कुमार को निर्विरोध बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी।

श्री यादव ने बयान जारी कर कहा कि डॉ. प्रेम कुमार के पास राजनीति का लंबा अनुभव है। उन्होंने सरकार और संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी बेहतरीन कार्यकुशलता का परिचय दिया है। वह पिछले कई दशकों से राजनीति में सक्रिय हैं। वह 9वीं बार विधायक चुने गये।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार के अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा। उनकी बेहतरीन कार्यकुशलता और शांत छवि से सदन की गरिमा बढ़ेगी। वे बेहतर ढंग से सदन का संचालन करने में सक्षम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित