अयोध्या , अक्टूबर 15 -- अयोध्या में रूदौली विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामचंद्र यादव ने बाबा बाजार थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर बुधवार को धरना दिया।
चौधरी समाज के लोगों पर दर्ज कथित फर्जी चोरी के मुकदमे के विरोध में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने पार्टी पदाधिकारियों संग तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। धरने में भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वीरांगना झलकारीबाई जयंती की तैयारियों के दौरान समाज के निर्दोष लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया गया और राजनीतिक द्वेषवश झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया।
वक्ताओं ने कहा कि यदि मुकदमा तत्काल वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। उन्होंने कहा कि समाज के सम्मान के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित