नयी दिल्ली , नवंबर 28 -- कांग्रेस ने कहा है कि नेपाल ने अपनी मुद्रा के 100 रुपए के नोट पर छपे मानचित्र में भारतीय इलाकों को दिखाया है और सरकार को नेपाल की इस हरकत का सख्त लहजे में जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस का कहना है कि सरकार की विदेश नीति लचर है और इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है। पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति लचर है और इसी का परिणाम है कि कभी चीन हमारे अरुणाचल को अपना बताता है तो कभी नेपाल भारतीय क्षेत्र को अपना बताकर नक्शे में छापता है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में शुक्रवार को लिखा "नेपाल ने अपने 100 रुपए के नये नोट पर जो मैप लगाया है, उसमें भारत के कई इलाकों को अपना बताया है। ये हरकत कहीं से भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। मोदी सरकार को इस पर सख्त लहजे में नेपाल को जवाब देना चाहिए।"पार्टी ने इसे मोदी सरकार की विफल नीति का परिणाम बताया और कहा कि आज मोदी सरकार की विफल विदेश नीति का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित