ढाका , जनवरी 01 -- बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने अपनी माँ एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को अंतिम विदाई देते हुए वादा किया कि वह राष्ट्र की सेवा के लिए उनकी विरासत को हर संभव तरीके से आगे बढ़ाएंगे।

श्री रहमान ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "मैं उस विरासत के भार को महसूस करता हूँ और इसे विनम्रता और प्रतिबद्धता के साथ सम्मान देने का वादा करता हूँ। मैं उन लोगों के लिए उनके काम को जारी रखने का प्रयास करूँगा, जिनके विश्वास और प्रेम ने उन्हें अंतिम सांस तक सहारा दिया।"कुछ समय से खराब स्वास्थ्य से जूझ रही बेगम खालिदा ज़िया का 30 दिसंबर को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, जिसके बाद उन्हें देशव्यापी अंतिम विदाई दी गई और उनके दिवंगत पति पूर्व राष्ट्रपति ज़ियाउर रहमान के पास दफनाया गया।

बीएनपी नेता ने पड़ोसी देशों के उन वरिष्ठ विदेशी अधिकारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जो बेगम खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से ढाका आए थे। साथ ही उन्होंने उन विदेशी सरकारों, राजनयिकों और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने परिवार और पार्टी के प्रति संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित