नयी दिल्ली , दिसम्बर 29 -- दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने सोमवार को कहा कि अन्त्योदय से ही विकसित भारत-विकसित दिल्ली का लक्ष्य पूरा होगा।

श्री सिंह ने बवाना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में कहा कि पूरा देश भारत के विकास पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहा है। अटल जी के नेतृत्व में भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार करने वाली कई ऐतिहासिक पहलें हुईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत हुई, जो विश्व की सबसे बड़ी सड़क परियोजनाओं में से एक है। पोखरण परमाणु परीक्षण के माध्यम से भारत अग्रणी सामरिक शक्ति बना। टेलीकॉम क्रांति और इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल भारत की नींव रखी गई। शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा मिला।

उन्होंने कहा कि अटल जी ने संसद में राजनीतिक शुचिता और मर्यादित संवाद की परंपरा को नई ऊँचाइयाँ दीं। अटल बिहारी वाजपेयी विरोध की राजनीति के बजाय सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते थे। उन्होंने कठिन समय में तत्कालीन प्रधानमंत्री को विपक्ष के सहयोग का आश्वासन दिया-जो आज की राजनीति में दुर्लभ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित