बारां , नवम्बर 21 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर विश्वास व्यक्त कर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलायी है जिसके लिये वह हमेशा ऋणी रहेंगे।

अन्ता विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर श्री भाया शुक्रवार को मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बमूलियाकलां, बरखेडा एवं अन्ता शहर में पहुंचे। इस दौरान श्री भाया के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, पीसीसी सचिव धर्मराज मेहरा भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित