जयपुर , नवंबर 15 -- राजस्थान के बारां जिले के अन्ता थाना क्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव में एक व्यक्ति की हत्या की वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने चौबीस घंटों में ही हत्याकांड का खुलासा करत हुए बाल आरोपी को अपने पिता की हत्या के आरोप में निरुद्ध किया है।
बारां पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि माताजी की पुलिया के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर थाना अन्ता पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया गया और पुलिस टीम ने तेजी से जांच करते हुए महज 24 घंटे के भीतर ही इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया।
श्री अंदासु ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में पता चला कि हत्या की इस जघन्य वारदात को मृतक के नाबालिग पुत्र ने ही अंजाम दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामूली कहासुनी होने पर नाबालिग ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस मामले में मृतक के नाबालिग पुत्र को शनिवार को निरुद्ध कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित