शहडोल , जनवरी 08 -- मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के जैतहरी नगरपालिका के वार्ड 14-15 में बीती रात एक तेन्दुआ मृत पाया गया, जिस पर करेन्ट लगने के निशान देखे गए। वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की गई और इस मामले में चार लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और तेन्दुए का अंतिम संस्कार किया गया। मौके से करेन्ट लगने के प्रमाण भी मिले हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित