श्रीगंगानगर , अक्टूबर 22 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती शहर अनूपगढ़ में बुधवार शाम को मुख्य बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने तेज धार वाले ब्लेड से अपनी गर्दन पर गहरा घाव कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अपराह्न करीब चार बजे अनूपगढ़ के मुख्य बाजार में सोनू अरोड़ा नामक व्यक्ति ने अपनी गर्दन पर ब्लेड चला दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीर और उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित