नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को इस बात पर गंभीर चिंता व्यक्त की कि देशभर की निचली अदालतों के न्यायाधीश जमानत देने में कतरा रहे हैं और ऐसा मामलों में योग्यता की कमी के कारण नहीं, बल्कि विभागीय या अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने के निरंतर डर के कारण हो रहा है।

न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने चेतावनी दी कि डर का यह माहौल जिला स्तर पर न्यायिक स्वतंत्रता को खत्म कर रहा है। इसी वजह से उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में जमानत याचिकाओं की संख्या बढ़ रही है।

पीठ ने पाया कि न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ केवल संदेह के आधार पर या विवेक के कथित गलत इस्तेमाल के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने से मामलों की सुनवाई करने वाले न्यायाधीशों में हिचकिचाहट पैदा हो गई है और वे उन मामलों में भी जमानत देने से डर रहे हैं जहाँ कानून स्पष्ट रूप से इसकी अनुमति देता है।

न्यायालय ने आगाह किया कि ऐसा दृष्टिकोण न्यायाधीशों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने से रोकता है। पीठ ने कहा, "इन आशंकाओं का न्यायिक निर्णय लेने पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। यदि प्रशासनिक कार्रवाई के डर से मामलों की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश हकदार मामलों में जमानत देना बंद कर देंगे, तो पूरी न्याय प्रणाली प्रभावित होगी।"ये टिप्पणियां मध्य प्रदेश के एक न्यायिक अधिकारी की बर्खास्तगी को रद्द करते हुए की गईं। उस अधिकारी को भ्रष्टाचार और आबकारी कानून के तहत जमानत याचिकाओं में अलग-अलग मानक अपनाने के आरोपों में सेवा से हटा दिया गया था।

न्यायमूर्ति पारदीवाला ने इस बात पर जोर दिया कि जमानत देने में महज एक गलत आदेश या विवेक का त्रुटिपूर्ण इस्तेमाल, अपने आप में किसी न्यायाधीश के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आधार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जब जजों की स्वायत्तता से समझौता किया जाता है और न्यायिक स्वतंत्रता की जगह डर ले लेता है, तो कानून का शासन और लोकतांत्रिक मूल्य कमजोर हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित