पटना , दिसंबर 16 -- पटना पुस्तक मेले में अनीश अंकुर लिखित पुस्तक 'रंगमंच के सामाजिक सरोकार' पर विमर्श में रंगकर्म से जुड़ी शहर की कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक परवेज अख्तर ने कहा कि अनीश अंकुर उनके प्रिय अभिनेताओं में रहे हैँ और अब वह लेखन की ओर मुड़ गए हैँ। उन्होंने कहा कि रंगमंच पर लिखने वाले बहुत कम लेखक हैँ और यह किताब उस कमी को पूरा करती है।
इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव और रंग निर्देशक तनवीर अख्तर ने कहा कि श्री अंकुर की किताब पटना रंगमंच के इतिहास के दस्तावेजीकरण करने वाली पुस्तक है। उन्होंने कहा कि पटना रंगमंच में एक से बढ़कर एक कलाकार रहे हैँ,लेकिन आज की पीढ़ी उनसे अनजान है। उन्होंने कहा कि इस सबंध में और अधिक काम करने की जरूरत है।
मैथिली और हिंदी रंगमंच के चर्चित निर्देशक कुणाल ने कहा कि हिंदी रंगमंच के लिए बेहद जरूरी इस किताब सबको पढ़ना चाहिए।
वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल अंशुमन ने अपने संबोधन में कहा कि आज रंगकर्म, रंग बिरंगे कर्म में तब्दील हो गया है और वह खुद भी पटना रंगमंच पर लिखने लिख रहे हैं।
हिंदी रंगमंच के प्रख्यात अभिनेता जावेद अख्तर ने कहा कि 'रंगमंच के सामाजिक सरोकार' को पढ़ने से हिंदी और बिहार के रंगमंच को देखने का एक नजरिया मिलता है।
वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि आज पटना रंगमंच की युवा पीढ़ी पुराने लोगों के योगदान से अपरिचित होती जा रही है, उस पहचान को जिंदा रखने के लिए भी यह किताब नई पीढ़ी को जरूर पढ़नी चाहिए।
इस अवसर पर पटना रंगमंच की चर्चित अभिनेत्री मोना झा ने बताया कि पुस्तक ' रंगमंच के समाजिक सरोकार' लेखक अनीश अंकुर के तीन दशकों के दौरान लिखे लेखों का अनूठा संग्रह है।"विमर्श में शामिल वाले लोगों में प्रशासनिक अधिकारी सुबोध चौधरी, रंगमंच और फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता रमेश सिँह, विनीत झा, प्रवीण कुमार सप्पू, चित्रकार अर्चना सिन्हा, निगार अख्तर, पटना साइंस कॉलेज में अंग्रेज़ी के विभागध्यक्ष शोभन चक्रवर्ती, ए.एन कॉलेज में उर्दू के सहायक प्रोफ़ेसर मणिभूषण कुमार, फिल्मों और टेलीविजन से जुड़े जिया खान, भिखारी ठाकुर स्कूल ऑफ ड्रामा के युवा रंगकर्मी रंजीत, अभिनेता एवं उपन्यासकार राकेश राय, सामाजिक कार्यकर्ता सुधाकर, युवा रंगकर्मी निखिल सहित कई अन्य शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित