पटियाला , अक्टूबर 09 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अनिल सरीन ने महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती जय इंदर कौर के साथ गुरुवार को पंजाब की बाढ़ से निपटने में पूरी तरह विफल रहने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया।

श्री सरीन ने खुलासा किया कि कैग रिपोर्ट के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत 12,589 करोड़ रुपये उपलब्ध थे, फिर भी पंजाब सरकार ने घरों, फसलों और बुनियादी ढांचे के व्यापक विनाश के बावजूद केवल 70 करोड़ रुपये जारी किये। मुख्य सचिव की रिपोर्ट में नुकसान 13,289 करोड़ रुपये बताया गया, जबकि आप नेताओं ने 20,000 करोड़ रुपये का झूठा दावा किया, जिससे स्पष्ट विसंगतियां उजागर होती हैं। श्री सरीन ने कहा कि दो महीने बीत जाने के बाद भी पंजाब सरकार ने राहत सहायता के लिए केंद्र को कोई ज्ञापन नहीं सौंपा है।

उन्होंने कहा, "लोगों की मदद करने के बजाय, आप ने फोटो खिंचवाने और प्रचार करने को प्राथमिकता दी। दिल्ली के भ्रष्ट नेतृत्व के मार्गदर्शन में भगवंत मान सरकार ने एक प्राकृतिक आपदा को मानव निर्मित आपदा में बदल दिया है।"बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए 25 केंद्रीय मंत्रियों के पंजाब दौरे के बावजूद, राज्य सरकार कोई कार्रवाई करने में विफल रही। देरी से की गयी तैयारियों और अवैध खनन ने आप की घोर लापरवाही को उजागर कर दिया।

भाजपा आप सरकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार तथा आंकड़ों में हेराफेरी करके तथा केंद्र पर दोष मढ़कर पंजाबियों को गुमराह करने के जानबूझकर किये गये प्रयास की कड़ी निंदा करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित