चंडीगढ़ , अक्टूबर 22 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंदिर में माथा टेककर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता हैं और उन्होंने ही मनुष्य के रहने योग्य धरती का निर्माण किया।

श्री विज ने कहा कि कोई भी शिल्पकार जब शिल्पकारी करता है, तो वास्तव में उसके अंदर भगवान विश्वकर्मा काम करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों से प्रेरणा लेकर ही हम निर्माण और रचनात्मक कार्यों को संपन्न करते हैं। उन्होंने शिल्पकारों, कारीगरों और सृजनात्मक कार्यों में लगे लोगों के योगदान की सराहना की।

उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा दिवस पूरे देश में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है और इस दिन औजारों की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि सृष्टि को बनाने के लिए स्थान, कच्चा माल और निर्माण शक्ति आवश्यक होती है, और यह सब भगवान विश्वकर्मा द्वारा संभव हुआ।

कार्यक्रम में श्री गुरु विश्वकर्मा मंदिर लेबर यूनियन के पदाधिकारियों ने मंत्री विज को स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, गोहाना की सान्या पंचाल को भी उनकी चार हजार किलोमीटर मैराथन सफलता पर स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित