रायसेन , अक्टूबर 6 -- रायसेन जिले के ग्राम सांचेत स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ काल भैरव धाम के पीठाधीश्वर नाना गुरु सरकार ने कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य के बयान पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा है कि काल भैरव भगवान थे, भगवान हैं और भगवान ही रहेंगे।

नाना गुरु सरकार ने कहा कि यदि अनिरुद्ध आचार्य को जानकारी नहीं है, तो वे शिवमहापुराण उठाकर देख लें। उन्होंने वृंदावन में दिए गए अनिरुद्ध आचार्य के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने काल भैरव को भगवान न बताने की बात कही थी। इस बयान से देशभर में आक्रोश व्याप्त है और काल भैरव भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।

पीठाधीश्वर नाना गुरु सरकार ने कहा कि अनिरुद्ध आचार्य को काल भैरव भगवान और उनके भक्तों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कथा वाचक को किसी देवी-देवता के बारे में अपशब्द कहने का अधिकार नहीं है, क्योंकि इससे लाखों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचती है।

नाना गुरु सरकार ने आगे कहा कि "अगर आपको जानकारी नहीं है तो बनारस जाकर देखिए और उज्जैन में काल भैरव की सवारी देखकर समझिए कि काल भैरव भगवान हैं या नहीं।" उन्होंने दोहराया कि काल भैरव भगवान थे, हैं और रहेंगे।

गौरतलब है कि सांचेत धाम में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और काल भैरव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित