अलवर , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को एक मोटर साइकल के डिवाडर से टकराने से सवार के पुल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान भगवान सहाय सैनी के रूप में हुई है, जो जुबली बास क्षेत्र के निवासी थे और भरतपुर की एक कंपनी में प्रबंधक पद पर कार्यरत थे।
पुलिस ने बताया कि दोपहर में सैनी तेज रफ्तार से चलाते हुए पुल की ओर बढ़ रहे अचानक पुल पर चढ़ने के दौरान मोड़ आने पर मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गयी। इससे सैनी उछलकर पुल से गिर गये। राहगीरों ने उनको तुरंत राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित