बैतूल , जनवरी 02 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई-छिंदवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुखखेड़ी बांध के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के मार्ग संकेतक बोर्ड से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संकेतक बोर्ड उखड़ गया और युवक कई फीट दूर जा गिरा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मुलताई शासकीय अस्पताल भेज दिया है। मृतक की उम्र किशोर या युवा वर्ग की बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी पूरी तरह से नहीं हो सकी है। युवक के पास मिले मोबाइल फोन में मंसाराम धुर्वे नाम दर्ज है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर परिजनों की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित