सूरजपुर , दिसंबर 08 -- छत्तीसगढ में सूरजपुर के ओडगी थाना क्षेत्र के बेदमी में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडगी पहुंचाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मसनकी गांव के चारों ग्रामीण बेदमी बाजार करके पिकअप वाहन से वापस लौट रहे थे। तभी बेदमी के मोड़ के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक आए मोड़ को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल होकर वाहन में फंस गए थे। उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ओडगी से जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, मृतक का पोस्ट मॉर्टम कराया जा रहा है और देर शाम तक शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित