फिरोजाबाद , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना मकनपुर क्षेत्र में शनिवार को एक अनियंत्रित थार गाडी ने सड़क किनारे खड़े तीन मजदूरों को कुचल दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

बताया गया है कि युवक कारखाने से काम करके लौटे थे और सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे तभी यह दुखद हादसा हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना के साथ ही थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई।

जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मजदूर् अवधेश (30) निवासी अदमपुर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल विजय प्रताप तथा राजू को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कर दिया गया।

थाना प्रभारी मक्खनपुर चमन लाल शर्मा ने बताया है कि दुर्घटना संभवता गाड़ी के चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुई है। दुर्घटना के साथ ही चालक मौके से फरार हो गया है गाड़ी राजस्थान के नंबर की है। तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित