नयी दिल्ली , दिसंबर 18 -- दो दशक से भी अधिक समय से भारत की शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा का मानना है कि अनाहत सिंह में भारत का ओलंपिक भविष्य आकार लेता दिख रहा है।
ओलंपिक्स डॉट कॉम से बातचीत में चिनप्पा ने कहा, "इतने सालों तक शीर्ष स्तर पर रहने के बाद, आप यह पहचानना सीख जाते हैं कि कौन वहां रहने लायक है। आप इसे जल्दी समझ जाते हैं। शांत स्वभाव, आत्मविश्वास, जिस तरह से वह (अनाहत सिंह) मैचों को नियंत्रित करती है।"इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में स्क्वैश विश्व कप में चिनप्पा और अनाहत ने एक युवा भारतीय टीम को ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक दिलाया, जिसके बाद यह विश्वास और भी गहरा हो गया है। दो बार की एशियन चैंपियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर 10 जोशना के लिए, इस नतीजे ने इस बात की पुष्टि कर दी कि वह कुछ समय से क्या देख रही थीं और उनका यह विश्वास कि भारत के पास एलएस 2028 ओलंपिक में पदक जीतने का शानदार मौका है।
चिनप्पा ने कहा, "उसमें भारत की शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी बनने की सारी खूबियां हैं। टीम (स्क्वैश विश्व कप में) अनुभवहीन थी लेकिन निडर थी। अनाहत सबसे अलग दिखी क्योंकि वह पहले से ही एक विनर की तरह सोचती है।"चिनप्पा ने बताया कि 17 साल की अनाहत सिंह की मानसिक स्पष्टता ही उसे दूसरों से अलग करती है। दबाव में शांत रहने की अनाहत की क्षमता, साहसी फैसले लेने की उसकी इच्छा और घबराहट न दिखाने की आदत - जोशना का मानना है कि ये ऐसे गुण हैं जिन्हें सिखाना मुश्किल है।
14 साल की उम्र में भारत की सबसे कम उम्र की राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाली चिनप्पा ने कहा, "जब मैं उसे देखती हूं, तो मुझे अपनी शुरुआती यात्रा के कुछ हिस्से दिखते हैं। मैं समझती हूं कि इस खेल में जल्दी बड़ा होने का क्या मतलब है। खेल इसी तरह आगे बढ़ता है। अगली पीढ़ी को मौजूदा पीढ़ी को चुनौती देनी ही होगी।"चिनप्पा ने कहा, "अगर वह इसी रास्ते पर चलती रही, तो मुझे सच में खुशी होगी अगर वह भारत के लिए ओलंपिक पदक जीते। यह एक ऐसा पदक है जिसका हमारा देश इंतजार कर रहा है, और उसमें उस स्टेज के लिए सही स्वभाव है।"इस साल की शुरुआत में कैनेडियन विमेंस ओपन में, अनाहत सिंह ने क्वार्टर-फाइनल में दुनिया की नंबर सात खिलाड़ी टिने गिलिस को 3-0 से हराकर टॉप-10 खिलाड़ी के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित