नयी दिल्ली , दिसंबर 19 -- रेलवे ने यात्रियों के लिए आनलाइन या डिजिटल तरीके से खरीदे गये अनारक्षित टिकटों की छपी हुई कॉपी अनिवार्य किये जाने से संबंधित खबरों को निराधार बताया है और कहा है कि भारतीय रेलवे की ओर से इस तरह की कोई हिदायत नहीं दी गयी है।
रेवे ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे ने बिना अनारक्षित ट्रेन टिकट की छपी हुई कॉपी साथ में रखना अनिवार्य कर दिया है, जो पूरी तरह से गलत है।
रेलवे ने कहा है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि अभी जो भी व्यक्ति काउंटर से भौतिक तौर पर अनारक्षित टिकट लेता है, उसे यात्रा के दौरान उसे साथ रखना होगा। हालांकि, ऑनलाइन बुक किए गए डिजिटल अनारक्षित टिकट के मामले में यात्री सत्यापन के लिए उसी मोबाइल में डिजिटल टिकट दिखा सकता है जिससे उसे बुक किया गया था।
रेलवे ने कहा है कि मीडिया में बताई गई ऐसी कोई भी हिदायत जारी नहीं की गयी है कि यात्री को अपने आनलाइन या डिजिटल टिकट की कागज पर छपी प्रति रखना अनिवार्य होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित