पन्ना , जनवरी 27 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की अमानगंज थाना पुलिस ने अनाज सहित पिकअप वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गया पिकअप वाहन और 60 बोरी बटरी, कुल कीमत करीब 4 लाख 34 हजार रुपये, जप्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू ने आज जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में 21 जनवरी को फरियादी जितेन्द्र गुप्ता पिता नरेश कुमार गुप्ता (33 वर्ष), निवासी अमानगंज ने थाना अमानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी के अनुसार 20 जनवरी को उनकी पिकअप वाहन क्रमांक MP 35 GA 1017 दुकान के सामने खड़ी थी, जिसमें कृषक पुरुषोत्तम महदेले निवासी अमानगंज की 60 बोरी बटरी (लगभग 36 क्विंटल) लदी हुई थी। अज्ञात चोर द्वारा अनाज सहित पिकअप वाहन चोरी कर लिया गया था।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज में अपराध क्रमांक 37/26 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान गठित पुलिस टीम को थाना बृजपुर क्षेत्र के ग्राम बड़गढ़ी में पुलिया के पास चोरी गई पिकअप वाहन लावारिस एवं खाली हालत में खड़ी मिली, जिसे विधिवत जप्त किया गया।
इसके बाद पिकअप वाहन में लदी बटरी और अज्ञात आरोपी की तलाश लगातार जारी रही। 26 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर गढ़ी पड़रिया मोड़ के पास से संदेही वीरू उर्फ अनुज रघुवंशी (22 वर्ष), निवासी वार्ड देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को पकड़ा गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पिकअप वाहन चोरी करना, उसमें लोड 60 बोरी बटरी को बेचने की नीयत से छिपाकर रखना तथा वाहन को ग्राम बड़गढ़ी में सड़क किनारे छोड़कर भाग जाना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने आरोपी के बताए अनुसार उसके कब्जे से 60 बोरी बटरी बरामद कर जप्त की और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित