अलवर , जनवरी 01 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ में केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे मुकेश जैमन ने राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा के आश्वासन पर अनशन समाप्त करने के बाद गुरुवार को दण्डवत करते हुए गोविंद देवजी मंदिर गये।
इस दौरान राजगढ़ आवाज मंच के लोग सहित व्यापारी एवं सामाजिक संगठन के लोग मौजूद थे। मुकेश जैमन ने बताया कि वर्ष 2021 को राजगढ़ उपखंड के लिए स्वीकृत हुए केंद्रीय विद्यालय को अन्य स्थान पर ले जाने के कारण राजगढ़ कस्बावासी विगत कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे। इसको लेकर आठ दिनों से राजगढ़ कस्बे के सम्पूर्ण बाजार भी बंद थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को रात में राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी आये थे। उन्होंने उन्हें एक महीने का आश्वासन देकर अनशन स्थगित करवाया था। उसके बाद वह राजगढ़ कस्बे के गोल सर्किल से कांकवाड़ी बाजार, चौपड़ बाजार होते हुए गोविंद देवजी मंदिर दंडवत करते हुए पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान राधा गोविंद के समक्ष मत्था टेका। इस अवसर पर व्यापारी सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित