पटना , अक्टूबर 03 -- बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अनर्गल आरोपों के सहारे उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश कभी सफल नहीं होने वाली है।
श्री चौधरी ने जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अनर्गल और आधारहीन आरोप लगाकर उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश कभी सफल नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए जनता के अदालत में सब "दूध का दूध और पानी का पानी" हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका जीवन खुली किताब की तरह है और उनकी संपत्ति का प्रत्येक विवरण सार्वजनिक रूप से घोषित है। ऐसे में जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।
श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' प्रदेश की महिलाओं के जीवन में स्थायित्व लाने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में देश की ऐसी पहली योजना है, जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के सामने कोई चेहरा टिकने वाला नहीं है और प्रदेश की 14 करोड़ जनता का विश्वास और स्नेह उनके प्रति अटूट है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित