मुंबई , नवंबर 15 -- अनमोल सिनेमा पर फिल्म 'सर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 18 नवंबर को होगा।

अनमोल सिनेमा अपने दर्शकों के लिए एक बेहद प्रेरक और भावुक कहानी लेकर आ रहा है। फिल्म 'सर ' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 18 नवंबर शाम 5:30 बजे होगा। बोस वेंकट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विमल, छाया देवी, सिराज एस. और सरवनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म शिक्षा के महत्व और एक ऐसे शिक्षक की हिम्मत को दिखाती है, जो अपनी बिरादरी में बदलाव लाने के लिए खड़ा होता है। सादगी भरी कहानी और असरदार अभिनय के साथ सर दर्शकों के दिल को छूने का वादा करती है और याद दिलाती है कि एक शिक्षक का असर क्लासरूम से कहीं आगे तक जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित