धमतरी , दिसंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित मगरलोड ब्लॉक के ग्राम सिंगपुर की रहने वाली कमार महिला खम्मन बाई ने इंसानियत और शिक्षा के प्रति समर्पण की अनोखी मिसाल पेश की है। आर्थिक रूप से कमजोर और स्वयं अनपढ़ होने के बावजूद वे पढ़ने-लिखने वाले बच्चों, शिक्षकों और स्कूल के प्रति गहरी सम्मान भावना रखती हैं। खम्मन बाई प्रतिदिन स्कूल की प्रार्थना में शामिल होती हैं और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करती हैं।
हाल ही में स्कूल में आयोजित होने वाले ऐलूमनी मीट और ग्रामीणोत्सव कार्यक्रम के लिए खम्मन बाई ने 40 किलो चावल और एक क्विंटल आलू देने की घोषणा की। इससे पहले भी वे स्कूल को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भेंट कर चुकी हैं।
सेजेस स्कूल के प्राचार्य व्ही.पी. चंद्रा, शिक्षक खिलेश्वर साहू और विधायक प्रतिनिधि इशाक खान खम्मन बाई से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि समुदाय आधारित इस कार्यक्रम के लिए चर्चा करने पर खम्मन बाई ने तुरंत सहयोग का भरोसा दिया। प्राचार्य चंद्रा ने यह भी बताया कि खम्मन बाई कमार बच्चों के भविष्य को सुधारने के उद्देश्य से दिल्ली जाकर पूर्व राष्ट्रपति से भी मिल चुकी हैं। उनका कहना है कि वे जीवनभर बच्चों और स्कूल के लिए जो संभव होगा करती रहेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित