नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्षेत्र में चल रही अनधिकृत फैक्ट्रियों/औद्योगिक इकाइयों को तुरंत सील किया जाना चाहिए।
श्री इंद्राज ने आज बख्तावरपुर वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम , डीडीए, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ स्वच्छता, सड़क-मरम्मत, सीवरेज, जल-निकासी एवं अवैध औद्योगिक गतिविधियों की शिकायतों पर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार के सभी मंत्री और विधायक लगातार मैदान में उतरकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और उनकी समस्याओं का निवारण सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज बख्तावरपुर वार्ड में निरीक्षण कर स्थानीय समस्याओं का आकलन किया गया, ताकि जल्द से जल्द उन्हें दूर किया जा सके।
कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि क्षेत्र में चल रही अनधिकृत फैक्ट्रियों/औद्योगिक इकाइयों को तुरंत सील किया जाए। इसके अलावा पर्यावरण के तय मानकों का उल्लंघन करने वाली इकाइयों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने निगम को निर्देश दिया कि अनधिकृत कॉलोनियों में भी स्वच्छता कार्य नियमित हों। अनधिकृत कॉलोनियों में भी कूड़ा उठाने, सफाई और डोर-टू-डोर कलेक्शन नियमित किया जाए। कहीं भी कूड़े का ढेर न लगे, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को क्षेत्र में खराब सड़कों और गड्ढों को तुरंत भरने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जो भी ठेकेदार काम में लापरवाही कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई हो। साथ ही ग्रामोदय योजना के सभी अधूरे कार्य जल्द पूरे करें।
श्री इन्द्राज ने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई सभी कमियों को संबंधित विभागों के सहयोग से जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली के हर गांव और हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएँ समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से उपलब्ध हों।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित