उदयपुर , अक्टूबर 30 -- राजस्थान में उदयपुर जिले में कई वर्षों से दो लाख 86 हजार 243 बैंक खातों में जमा 101 करोड़ 47 लाख रुपये को अपने असली वारिस का इंतजार है।
इन रुपये को बैंक की भाषा में अनक्लेम्ड डिपोजिट या अदावाकृत जमा कहा जाता है। यह अनक्लेम्ड डिपोजिट सही हाथों में पहुंच जाये, इसके लिए भारत सरकार के निर्देश पर रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में उदयपुर में शनिवार को विशेष शिविर लगाया जायेगा। शिविर में स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) सहित सभी बैंकों, सेबी, बीमा कंपनियों, पेंशन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि जागरुकता के अभाव में या कई बार दुर्घटनावश व्यक्ति अपने बैंक खाते या अन्य संपत्तियों का जीते-जी वारिस घोषित नहीं कर पाता है। ऐसे में उसकी मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों में अनक्लेम्ड रह जाती है और बैंकों में निष्क्रिय पड़ी रहती हैं। इस पैसे को सही वारिसों तक पहुंचाने के लिए आरबीआई ने आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में उदयपुर में शिविर लगाया जा रहा है।
शिविर में अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेमड बीमा दावे, अनक्लेमड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर और म्यूचुअल फंड आदि की जानकारी देने के साथ ही दावा प्रक्रिया के लिए सहायता प्रदान की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित