नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- कांग्रेस महासचिव एवं केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-आरएसएस के केरल के एक कार्यकर्ता ने आत्महत्या नोट में अपने साथ गंभीर दुर्व्यवहार होने का आरोप लगाया है इसलिए आरएसएस को इस मामले की जांच कर दोषियों को सजा दिलानी चाहिए।

श्रीमती वाड्रा ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, " आरएसएस को इन आरोपों की पूरी जाँच करानी चाहिए। अपने आत्महत्या नोट में आनंदू अजी ने आरोप लगाया है कि आरएसएस के कई सदस्यों ने उनके साथ बार-बार दुर्व्यवहार किया है।

अनन्दू ने आरोप लगाया है कि वह अकेले पीड़ित नहीं हैं, आरएसएस के शिविरों में बड़े पैमाने पर यौन शोषण हो रहा है। अगर यह सच है, तो यह भयावह है। पूरे भारत में लाखों छोटे बच्चे और किशोर इन शिविरों में जाते हैं। आरएसएस नेतृत्व को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और अपनी बात स्पष्ट करनी चाहिए।"श्रीमती वाड्रा ने कहा कि लड़कों का यौन शोषण लड़कियों के यौन शोषण जितना ही व्यापक है। ये अवर्णनीय जघन्य अपराध है और इन अपराधों को लेकर चुप्पी तोड़नी होगी।

इससे पहले कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट में लिखा कि केरल के आईटी प्रोफेशनल अनन्दू अजी ने आत्महत्या कर ली। अनन्दू अजी ने आत्महत्या से पहले जो लिखा है वो भयावह है।

अनन्दू के मुताबिक वह बचपन से आरएसएस से जुड़े थे और कई लोगों ने उनका योन शोषण किया। आरएसएस के आईटीसी ओटीसी कैंप में उनका शोषण हुआ। पार्टी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित