नयी दिल्ली/वॉशिंग्टन , दिसंबर 08 -- न्यजीवों की सुरक्षा और जानवरों की देखभाल में महत्वपूर्ण काम करने के लिए अनंत अंबानी को अमेरिका में 'ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' दिया गया है और इसी के साथ वह इस अवॉर्ड को पाने वाले सबसे युवा और पहले एशियाई व्यक्ति बन गए हैं।
इससे पहले यह सम्मान जॉन एफ. कैनेडी और बिल क्लिंटन जैसे बड़े नेताओं को मिल चुका है।
यह सम्मान अनंत अंबानी को उनके प्रोजेक्ट 'वनतारा' के जरिए जानवरों के बचाव, इलाज और संरक्षण के काम के लिए दिया गया। वनतारा दुनिया के सबसे बड़े और अनोखे वन्यजीव संरक्षण केंद्रों में गिना जाता है। यहां घायल या संकट में पड़े जानवरों को नयी जिंदगी देने का काम होता है।
कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि वनतारा ने पशु कल्याण का "नया ग्लोबल बेंचमार्क" बनाया है। उनके अनुसार, यह सिर्फ रेस्क्यू सेंटर नहीं, बल्कि जानवरों की पूरी देखभाल का मॉडल है, जिसे दुनिया मिसाल के तौर पर देख रही है।
इस मौके पर अनंत अंबानी ने कहा, "यह सम्मान मुझे सभी जीवों के हित में और बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है। हमारा लक्ष्य हर जीव को सम्मान और सुरक्षित जीवन देना है।"इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में कई बड़े वन्यजीव विशेषज्ञ मौजूद थे, जिनमें डॉ. जॉन पॉल रोड्रीगेज़, मैथ्यू जेम्स और विलियम स्ट्रीट शामिल थे। भारत से डॉ. नीलम खैरे, डॉ. वी.बी. प्रकाश और डॉ. के.के. शर्मा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित