श्रीनगर , अक्टूबर 09 -- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडूल जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार को एक लापता पैराट्रूपर जवान का शव बरामद किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सेना की विशिष्ट पैरा यूनिट के दूसरे लापता सैनिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सोमवार शाम को दोनों पैराट्रूपर जवान लापता हो गये थे। इसके बाद घने एवं खतरनाक गडूल जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और लापता जवानों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली गयी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान एक हथियार और एक पीठथैले के साथ एक शव बरामद हुआ है। उन्होंने किसी आतंकी पहलू से इनकार किया।

सेना की चिनार कोर ने बुधवार रात एक बयान में कहा था कि दोनों जवान इलाके में एक अभियान के दौरान लापता हो गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित